![]() |
Mobile Se Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye ।Recovery App: डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं |
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नई पोस्ट के अंदर। दोस्तों कई बार हमारी गलती की वजह से हमारे फोन के अंदर से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाते हैं, तो वैसे में हम इन फोटो या वीडियो को वापस कैसे करेंगे। आज इस पोस्ट के अंदर हम सब कुछ जानने वाले हैं।
Mobile Se Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye ।Recovery App: डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं
Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye : दोस्तों आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। और ऐसे में हर एक इंसान अपनी जरूरत की चीजों को अपने फोन में सेव करके रखते हैं, जैसे कि उन्हें कभी भी जरूरत होने पर अपने फोन से निकाल कर उसे देख सके और अपनी उपयोग में ले सकें। अब वह चाहे कोई फोटो हो वीडियो हो या डॉक्यूमेंट।
या फिर दोस्तों कई बार ऐसा अवसर आता है जब अपने कुछ यादगार पलों के लिए फोटो को कैप्चर करके अपने फोन में रख लेते हैं ताकि हम इस फोटो को बाद में देखेंगे। और ऐसे में हमारी एक छोटी सी गलती की वजह से हमारे फोन के अंदर से फोटो डिलीट हो जाते हैं। और हम उन फोटो को दोबारा नहीं देख पाते। तो ऐसे में हमें अपनी गलतियों पर पछतावा होता है, लेकिन अब आपको पछताने की कोई जरूरत नहीं है।
मैं आपको इस पोस्ट में एक ऐसे App के बारे में बताऊंगा जिससे कि आप अपने फोटो को वापस ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह App कौन सा है,और इसका उपयोग कैसे करना है।
Delete Huye Photo Wapas Kaise Lane Wala App :-
दोस्तों सबसे पहले यह जानते हैं कि डिलीट फोटो को किस ऐप की मदद से वापस लाएंगे और इस ऐप को डाउनलोड कहां से करना है और इसके बाद यह भी जानेंगे कि इस ऐप का उपयोग हमें कैसे करना होगा जिससे कि हमारी डिलीट हुए फोटो वापस आ जाए।
यह सब पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जिससे कि आप सभी इसे पढ़ कर अपने डिलीट हुए फोटो को आसानी से वापस ला सकते हैं।
Paly Store से आपको App को डाउनलोड कर लेना है जिसका नाम Dr.Fone: Phone & Video Recovery हैं।
सबसे पहले Play Store से इस App को डाउनलोड करें।
जब आप इसे ओपन करेंगे, आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
- अब आपको फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके जीतने भी फोटो डिलीट हुए हैं वह आपको दिखाई देंगे।
- अब इसके बाद आपको जिस फोटो को गैलरी में सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- और इसके बाद कुछ इस तरीके से ऑप्शन आए गा।
- आपके ऊपर फोटो में दिखाई दे रहा है Restore का ऑप्शन तो आपको रिस्टोर पर क्लिक करना है।
- अब इस तरीके से आपके डिलीट हुए फोटो गैलरी में दोबारा आ जाएंगे।
दोस्तों इस App की मदद से आप अपने पुराने से पुराने डिलीट हुए फोटो को फिर से वापस ला सकते हैं, और उसे दोबारा देख सकते हैं।