Type Here to Get Search Results !

UP Police Cut Off 2024 : GEN, OBC, SC और ST के लिए यहां देखें अपेक्षित कांस्टेबल कटऑफ

0

UP Police Constable Vacancy Cut Off 2024 : यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स जारी करता है। न्यूनतम कट ऑफअंक से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में आगे राउंड के लिए पात्र बनते हैं। बोर्ड ने साल 2019 में 49568 कांस्टेबलों की भर्ती की थी, जिनमें से सामान्य (GENERAL) वर्ग के लिए कट ऑफ 185.34 थी, OBC की कटऑफ 172.32 , SC की 145.39 और ST वर्ग की कटऑफ 114.19 रही। परीक्षा में और आर्हता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संभावित स्कोर का अनुमान लगाने के लिए आप यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्ष की कट ऑफ न्यूनतम पासिंग मार्क्स देखें।





UP Police Cut Off 2024 : GEN, OBC, SC और ST के लिए यहां देखें अपेक्षित कांस्टेबल कटऑफ




UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60000 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया uppbpb.gov.in पर जारी है। लाखों अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। फीस भरने का और आवेदन के कलेक्शन करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2024 है। बताया जा रहा है कि 30 से 32 लाख आवेदन हो सकते हैं। यूपी सरकार साफ कर चुकी है,  60,000 पदों की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी माह में होगी। सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट है जिसमें भर्ती परीक्षा के 18 फरवरी होने की संभावना जताई जा रही है। जाहिर है कि अब कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के लिए करीब डेढ़ माह का ही समय रह गया है। अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। तैयारी के साथ-साथ अप पुलिस भारती के परीक्षार्थियों को पिछली भर्ती परीक्षाओं के कट ऑफ पर नजर डाल लेनी चाहिए। 




श्रेणी का नाम कट ऑफ अंक
General 185.3413
OBC 172.3267
SC 145.3901
ST 114.194





उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल केटेगरी का कटऑफ 185.34 गई थी, ओबीसी की कटऑफ 172.32 , एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। पहले भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती थी । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी को कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 19,38643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कल व्यक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी की 123921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में डीवी के लिए बुलाया गया था।






अगर 2018 के यूपी पुलिस कांस्टेबल 41000 भर्ती की बात करें तो पुरुषों में जनरल केटेगरी का कटऑफ 225.03 ओबीसी की 216.74 , एससी की 187.99 और एसटी की 153.31 मार्क्स रही थी। लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की थी।





UP Police Constable Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल कटऑफ इस बार का क्या होने वाला है यह आपको नीचे पोस्ट में दिखाई देगा दोस्तों इससे पहले जो भी कटऑफ थें। उन्हीं के आसपास इस बार भी कटऑफ होने वाला है। इस बार कुल पदों की संख्या 60 हजार से अधिक है। और साथ ही उम्मीदवारों की संख्या भी काफी ज्यादा अधिक है। उम्मीदवारों के हिसाब से इस बार का कट ऑफ होने वाला है। जो कि आप नीचे चार्ट के अंदर देख सकते हैं।




श्रेणी का नाम कट ऑफ अंक
General 185.3413
OBC 172.3267
SC 145.3901
ST 114.194






UP Police Exam Pattern 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न





यूपी पुलिस 60000 कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, मानसिक योग्यता  और तार्किक की क्षमता पर प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनकी कुल संख्या 150 होगी।




हम आपको यह भी बताते चले की नेगेटिव मार्किंग भी आपको देखने को मिलेगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे।



उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जिम पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा।



अभ्यर्थी ध्यान दें परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।



धन्यवाद




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ