![]() |
Vijay Devarakonda Career : विजय देवराकोंडा के जीवन की अनसुनी बातें- विजय अपनी एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के बारे में बताते हुए भावुक हो उठे थे, कि उन्होंने कितने कठिन परिश्रम करने के बाद यह सफलता हासिल की है। विजय ने अपनी पहली फिल्म तेलुगु फिल्म नुव्विला साल 2011 में अपने Acting ( अभिनय ) की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया। इन्होंने सुपर डुपर हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी से अपना एक बेहद अभिनय का प्रदर्शन किया। इसके बाद यह फेमस होते चले गए और इन्हें तेलुगू फिल्म में और भी काम मिलने लगे। अब तक तेलुगू अभिनेता में भी इनकी पहचान होने लगी थी। आपको यह भी बताते चले की विजय बॉलीवुड में भी अपनी पहली फिल्म Liger से डेब्यू कर चुके हैं, इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी है।
Vijay Devarakonda Biography in Hindi : विजय देवराकोंडा जीवन परिचय-
तेलुगु फिल्म के अभिनेता विजय देवराकोंडा का पूरा नाम देवराकोंडा विजय साईं हैं। और इनका जन्म 9 मई 1989 को अंचपेट नामक कस्बे में हुआ था। जो कि यह जगह तेलंगाना राज्य में पड़ता है, और उनकी उम्र 34 साल ( साल 2024 ) की है। वहीं अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो इन्होंने भी " 'बीकाॅम' किया हुआ है" इनके कॉलेज का नाम बद्रुका कॉलेज आफॅ कामॅर्स एंड आर्ट्स, हैदराबाद है। और अगर हम उनकी नागरिकता की बात करें तो उनकी नागरिकता भारतीय है। साथिया हैदराबाद तेलंगाना की मूल निवासी भी हैं, इनकी लंबाई 5 फीट 11 इंच है और वजन 75 किलो। पेशे से ये अभिनेता निर्माता और व्यवसाय भी हैं।
विजय देवरकोंडा की लोकप्रिय फिल्मों की सूची:
- मेहनती
- पेली चोपुलु
- अर्जुन रेड्डी
- डियर कॉमरेड
- वर्ल्ड फेमस लवर
- द्वारका
- नोटा
- गीता गोविंदम
- टैक्सीवाला
- लाईगर
निष्कर्ष: मित्रों इस प्रकार से हमें किसी के जीवन के बारे में पढ़ने से हमें एक मोटिवेशन मिलता है जिससे कि हम अपने जीवन में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सके। और ऐसे महानुभावों के जीवन के बारे में पढ़ने से हमें काफी अनुभव मिलता है, ताकि हम अपने जीवन शैली में कितनी भी कठिनाई आए लेकिन अपने लक्ष्य से हटे नहीं। जो हमारा लक्ष्य है उसे हम प्राप्ति तक जरूर से प्रयास करते रहें।
विजय देवरकोंडा की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई हमें नीचे कमेंट करके जरूर से बताएं।
धन्यवाद
Nice
जवाब देंहटाएं