![]() |
एक ही नंबर पर चलेगा अब दो WhatsApp अकाउंट बस कुछ करनी होगी सेटिंग |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नए आर्टिकल में, आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि एक फोन में दो WhatsApp कैसे चला सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई एक WhatsApp अकाउंट है और आपके पास दो फोन है और आप उसे दोनों फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट को चलाना चाहते हैं तो आप किस तरीके से चला सकते हैं आज इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। तो अगर आप भी एक WhatsApp अकाउंट को दो फोन में चलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।
एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो फोन में कैसे चलाएं?
दोस्तों कभी हमारे पास एक ही WhatsApp अकाउंट होता है लेकिन ऐसे में हमारे पास फोन दो होते हैं और हम अपने दोनों फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट को कैसे चला सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में नीचे मिल जाएगी। अगर आप भी अपने एक WhatsApp अकाउंट को दोनों फोन में चलना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा अवश्य पढ़ें।
दोस्तों कई बार हमें ऐसे परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें हमारे पास मोबाइल नंबर एक ही होता है, और फोन दो होते हैं जिनमें कई बार हमें दोनों फोन के अंदर अपने WhatsApp अकाउंट को चलाना होता है, तो हम किस तरीके से अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को दो फोन में चला सकते हैं इसके लिए आपको WhatsApp के अंदर भी कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अब तो WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को कर फोन में चला सकते हैं। इसके लिए आप सभी को WhatsApp Web Link नाम का एक ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप QR code को स्कैन करके अपने दोनों फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट को काफी आसानी से चला सकते हैं।
अगर आप WhatsApp QR Code या कहें कि QR Code का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको New App डाउनलोड करना होगा। जिसे आप नीचे Download वाली बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इस App के अंदर आपको WhatsApp Number को डाल देना है और इस App की मदद से आप एक WhatsApp अकाउंट को दूसरे भी फोन में चला सकते हैं। जैसे कि आप काफी आसानी से अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को दो फोन में लॉगिन कर पाएंगे।